केन्या में चुनाव पूर्व हिंसा, 200 मरे

शनिवार, 25 अगस्त 2012 (00:08 IST)
केन्या रेडक्रॉस ने कहा है कि देश के विभिन्न हिस्सों में जनवरी से जारी हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

संगठन के महासचिव अब्बास गुलेट ने हिंसा में किसान, आदिवासी और समाज के दूसरे तबके के लोग निशाना बने हैं।

केन्या में अगले साल मार्च में आम चुनाव होना है। यहां 2007 के चुनाव से पहले की हिंसा में एक हजार से अधिक लोग मारे गए थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें