चीन की फैक्टरी में विस्फोट, 75 लोगों की मौत

सोमवार, 4 अगस्त 2014 (17:09 IST)
FILE
बीजिंग। चीन के पूर्वी प्रांत जिआंगसु में एक फैक्टरी में हुए विस्फोट में सोमवार को मरने वालों की संख्या 75 तक पहुंच गई। अधिकारियों ने कहा कि कि हादसा ‘कर्तव्य में गंभीर लापरवाही’ की वजह से हुआ। शनिवार को कुनशन शहर में हुए विस्फोट में लगभग 185 लोग घायल हुए हैं।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक राज्य प्रशासन के निदेशक और हादसे की जांच करने वाले दल के प्रमुख यांग डॉन्गलिआंग ने कहा कि दुर्घटना से सवाल खड़े होते हैं और शुरुआती जांच बताती है कि फैक्टरी लंबे समय तक संबंधित जोखिमों और समस्याओं से निपटने में विफल रही है।

यांग ने जांच दल की एक बैठक में कहा कि फैक्टरी में सीमा से ज्यादा धातु का चूर्ण मौजूद था, जो ‘कर्तव्य में गंभीर लापरवाही’ है। धातु के चूर्ण ने आग पकड़ी जिससे बाद में विस्फोट हुआ। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें