जलवायु परिवर्तन पर नहीं निकला कोई नतीजा

रविवार, 15 नवंबर 2009 (18:17 IST)
अमेरिकी और चीनी राष्ट्रपति समेत महत्वपूर्ण नेताओं के एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन पर कोई महत्वपूर्ण नतीजा नहीं निकला है।

अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चीन के हू जिंताओ और डेनमार्क के प्रधानमंत्री लार्स लोएके रासमुसेन से भेंट की। एपेक के 21 देशों शिखर सम्मेलन में डेनमार्क के प्रधानमंत्री रासमुस्सेन के आने का पहले से कोई कार्यक्रम नहीं था। वह अचानक सिंगापुर के दौरे पर आए हैं।

उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक फोरमैन ने कहा कि नेताओं का मानना था कि अभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य कानूनी समझौते की उम्मीद करना सही नहीं है। वह भी तब जब कि अब केवल 22 दिन बाद कोपेनहेगन सम्मेलन होने वाला है, जिसमें कार्बन उत्सर्जन में कमी के विषय में नए निर्णय किए जाने हैं।

बैठक में चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओं ने कोपेनहेगेन में महत्वपूर्ण नतीजे निकलने की उम्मीद जताई। उन्होंने संकल्प जताया की चीन सरकार जलवायु परिवर्तन पर लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सभी के साथ मिलकर काम करने को तैयार है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें