जेल पर तालिबानी हमला, 400 कैदी फरार

रविवार, 15 अप्रैल 2012 (13:09 IST)
FILE
उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के जेल पर रविवार को रॉकेट और स्वचालित हथियारों से लैस 100 से ज्यादा तालीबान लड़ाकों के हमले के बाद 384 कैदियों सहित कुछ खतरनाक उग्रवादी जेल से फरार हो गए।

खबर-पख्तूनख्वा के सूचना मंत्री मियां इफ्तिखार हुसैन ने कहा कि बन्नू शहर स्थित केंद्रीय कारागार पर तालीबान लड़ाकों ने स्थानीय समयानुसार डेढ़ बजे दिन में रॉकेट और ग्रनेड से हमला किया जिसके बाद 20 उग्रवादी समेत कैदी फरार हो गए।

फरार उग्रवादियों में कुछ विदेशी लड़ाके शामिल हैं। फरार हुए कैदियों में अदनान कुरैशी भी शामिल है। पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हत्या का प्रयास करने के दोषी कुरैशी को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई है।

जेल के अधिकारियों के मुताबिक हमले के वक्त कुल 944 कैदी जेल में थे। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें