तीन करोड़ में बिकी हुसैन की पेंटिंग

रविवार, 14 जून 2009 (10:31 IST)
क्रिस्टी के दक्षिण एशियाई एवं समकालीन कला ब्रिक्री में एमएफ हुसैन की 1960 में बनाई गई एक पेंटिंग 3.1 करोड़ रुपए में बिकी। 76 अन्य नामचीन कलाकारों की कलाकृतियाँ 18.98 करोड़ रुपए में नीलाम हुईं।

नीलामी में पाकिस्तानी कलाकार राशिद राणा की रेड कॉरपेट को दूसरी सर्वोच्च कीमत 1.3 करोड़ रुपए मिली। आयोजकों ने बताया कि यह नीलामी 10 जून को हुई। राम कुमार की अनटाइटल्ड बनारस 1.04 करोड़ रुपए में बिकी।

रंगमाला श्रृंखला में भारतीय संगीत के व्याख्यात्मक बिम्ब खींचे गए हैं। यह कैनवास पर तैल कार्य है। यह श्रृंखला रस के साथ हुसैन के लगाव को दिखाती है। हुसैन की अन्य कृतियाँ द प्रीचर एट मक्का 95 लाख और अनटाइटल्ड हार्स 57 लाख में बिकी।

वेबदुनिया पर पढ़ें