नासा को दिखा ब्लैक होल का दिलचस्प नजारा

FILE
कैलीफोर्निया। ब्रह्मांड के अबूझ रहस्यों का पता लगाने में जुटी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) ने तारों और आकाशगंगाओं को लील जाने वाले एक श्याम विवर (ब्लैक होल) की अब तक की सबसे नजदीक तस्वीरें खींची हैं। नासा के लिए यह काम उसकी परमाणु स्पेक्ट्रोस्कोपिक दूरबीन 'नूस्टार' ने किया है।

दूरबीन ने ब्लैक होल के केंद्र 'कोरोना' की यह तस्वीर ऐसे समय उतारी है जब उसमें से किसी तारे को लीलने के दौरान तेज रोशनी छिटक रही थी। ब्लैक होल के केंद्र की इतनी स्पष्ट तस्वीर पहले कभी नहीं ली गई।

वैज्ञानिकों का मानना है कि इसके जरिए ब्लैक होल की संरचना तथा समय और तारों को लीलने की उसकी क्षमता के साथ महान वैज्ञानिक आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत को समझने में काफी मदद मिलेगी।

नासा की दूरबीन ने जिस ब्लैक होल की तस्वीर ली है उसे 'मर्केरियन 335' नाम दिया गया है। यह पृथ्वी से 32 करोड़ 40 लाख प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है।

ऐसा माना जाता है कि तारों का अंत इन श्याम विवरों में ही होता है। इनके केंद्र की गुरुत्वाकर्षण शक्ति इतनी जबरदस्त होती है कि ये सूर्य और उससे बड़े तारों को भी लील जाते हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें