न्यूयॉर्क में भी गणतंत्र दिवस की धूम

मंगलवार, 27 जनवरी 2009 (16:12 IST)
न्यूयॉर्क में स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में सोमवार को 60वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

अमेरिका में भारत के महावाणिज्यदूत प्रभु दयाल और पड़ोसी प्रांत न्यूजर्सी के गवर्नर जॉनएस कोर्जाइन ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर खासी तादाद में जुटे भारतीय मूल के लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर मुंबई हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कोर्जाइन ने कहा भारत के लिए अमेरिका सबसे करीबी मित्र देश है और दोनों देश अन्य देशों के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया न्यूजर्सी स्टेट असेम्बली ने हाल ही में मुंबई हमले की आलोचना करने वाला एक प्रस्ताव भी पारित किया था।

दयाल ने भी हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बयान का हवाला देते हुए दोनों देशों के आपसी रिश्ते और भी ज्यादा मजबूत होने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा भारत और अमेरिका बहुधर्मी, बहुभाषी और विविधतापूर्ण संस्कृति वाले देश हैं और दोनों आतंकवाद से भी जूझ रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें