पाकिस्तान ने भारत से मदद माँगी

सोमवार, 29 दिसंबर 2008 (23:56 IST)
पाकिस्तान ने सोमवार को भारत से अपने रुख की समीक्षा करने और आतंकवाद की साझा चुनौती से निपटने के लिए सहयोग करने को कहा। पाकिस्तान ने यह भी कहा कि जोर-जबरदस्ती या बल प्रयोग की धमकी नुकसानदायक साबित होगी।

विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ सभी मुद्दों का हल शांतिपूर्ण तरीके से चाहता है। उन्होंने क्षेत्र में फैली आतंकवाद की समस्या के गंभीर, सतत और व्यावहारिक हल के लिए अपने मुल्क के रचनात्मक प्रस्ताव का जिक्र किया।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक कुरैशी ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि भारत अपने रुख की समीक्षा करेगा और आतंकवाद की साझा चुनौती से निपटने के लिए पाकिस्तान के साथ सहयोग करेगा।

कुरैशी के अनुसार किसी भी प्रकार की जोर-जबरदस्ती या बल प्रयोग की धमकी नुकसानदायक साबित होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें