पूर्व थाई प्रधानमंत्री बना रहे हैं देश वापसी योजना
रविवार, 15 अप्रैल 2012 (22:55 IST)
थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनवात्रा ने सीमा पार कर मिलने पहुंचे हजारों समर्थकों से कहा कि वह अपनी शर्तों पर जल्द ही वतन वापसी करेंगे।
थाकसिन को 2006 में सत्ता के दुरुपयोग के आरोप में सैन्य बलों द्वारा सत्ताच्युत कर दिया गया था। वह वर्ष 2008 से ही निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे हैं। (भाषा)