फिर मिसाइल परीक्षण करेगा उत्तर कोरिया

शनिवार, 14 अप्रैल 2012 (14:59 IST)
FILE
अपने विफल रॉकेट प्रक्षेपण के बाद उत्तर कोरिया लंबी दूरी की एक नई मिसाइल को विकसित करने में लगा है। इस मिसाइल का परीक्षण शीघ्र ही किया जाएगा

बताया जाता है कि कम्युनिस्ट राष्ट्र ने 16 सप्ताह की अवधि में चार परीक्षण किए हैं, जो अंतर महाद्वीपीय मिसाइल विकसित करने के प्रयासों का हिस्सा हैं।

सूत्रों ने बताया कि इन परीक्षणों का मकसद मिसाइल के इंजन तथा प्रोपेलेंट ईंधन में सुधार करना है। मिसाइल का नाम केएन 08 है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें