बुश पर जूता फेंकने की सुनवाई 19 को

सोमवार, 9 फ़रवरी 2009 (11:27 IST)
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश पर जूता फेंकने वाले इराकी पत्रकार के खिलाफ मामले की सुनवाई 19 फरवरी को की जाएगी।

इराकी उच्च न्यायिक परिषद के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार बेर्कदार ने कहा कि पिछले साल 14 दिसम्बर को इराक में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुश पर जूता फेंकने के आरोपी इराकी पत्रकार मुंतजर अल जैदी के खिलाफ मामले की सुनवाई 19 फरवरी को होगी।

जैदी बुश पर जूता फेंकने के बाद से हिरासत में है। उसके मामले की सुनवाई दिसम्बर में ही होनी थी, मगर बचाव पक्ष के मोहलत हासिल करने में सफल रहने की वजह से उस वक्त सुनवाई नहीं हुई थी।

बचाव पक्ष चाहता है कि जैदी के खिलाफ आरोप बुश का सामान्य अपमान का इल्जाम माना जाए। उधर बेर्कदार ने कहा है कि बुश पर हमला करने का जैदी पर लगा आरोप बरकरार रहेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें