ब्रिटनी स्पीयर्स नहीं नाचेंगी हिन्दी फिल्म में

मंगलवार, 1 जनवरी 2013 (21:11 IST)
FILE
पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने कहा कि केरल में जन्मे एक फिल्म निर्माता का यह दावा गलत है कि वह एक आगामी हिंदी फिल्म में गाना गाएंगी और नृत्य करेंगी।

एसशोबिज के अनुसार ब्रिटनी के एक प्रतिनिधि ने उन खबरों का खंडन किया कि उन्होंने सदानंदन लुकसैम की पहली हिंदी फिल्म से जुड़ने का करार किया है।

इस प्रतिनिधि ने भारत के एक प्रमुख अखबार में प्रकाशित उस रिपोर्ट के बाद यह खंडन जारी किया कि लुकसैम ने अपनी फिल्म के लिए ब्रिटनी से करार किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें