भारतीय अमेरिकी करेगा डायनासोर का अन्वेषण

शनिवार, 30 अगस्त 2014 (18:03 IST)
FILE
ह्यूस्टन। भारतीय मूल के एक विद्वान ने प्रतिष्ठित ‘फुलब्राइट-नेहरू एकेडमिक एंड प्रोफेसनल एक्सीलेंस अवॉर्ड’ जीता है और अब वे डायनासोर के विलुप्त होने के कारणों पर अध्ययन करेंगे।

शंकर चटर्जी ने यह पुरस्कार अपने नाम किया है। वह टेक्सास विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। वह अपने अध्ययन के सिलसिले में 2015 में भारत का दौरा करेंगे।

चटर्जी ने कहा कि मुझे कोयना ड्रिलिंग प्रोजेक्ट में भाग लेने के लिए निमंत्रित किया गया है जहां के कई प्रमुख नमूनों का अध्ययन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के बयान के अनुसार करीब 800 दूसरे अमेकिरी शिक्षाविदों को भी अनुदान दिया गया है। वे 140 देशों में अपना अध्ययन करेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें