माओवादी समारोह में शरीक नहीं होंगे राष्‍ट्रपति

नेपाल के राष्ट्रपति रामबहादुर यादव ने सत्तारूढ़ माओवादियों के पीपुल वार की 14वीं वर्षगाँठ के समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

यादव के प्रेस सलाहकार राजेन्द्र दहल ने बताया कि हमने माओवादियों को सूचित कर दिया है कि राष्ट्रपति समारोह में शामिल नहीं होंगे। माओवादियों ने फरवरी 1996 को पीपुल वार अभियान छेड़ा था। सन 2006 को शांति समझौते पर हस्ताक्षर एवं उनके राजनीतिक मुख्यधारा में लौटने तक 14 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

अब सत्ता में आने पर पार्टी ने ऐलान किया है कि 12 फरवरी 2009 को वह अपनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की आठवीं वर्षगाँठ तथा पीपुल वार की 14वीं वर्षगाँठ मनाएँगे। समारोह पश्चिमी नेपाल के नवलपारसी जिले के ज्यालतुंग डांडा में मनाया जाएँगा, जहाँ उनका फोर्थ डिवीजन हेडक्वार्टर स्थित है।

वेबदुनिया पर पढ़ें