मिस्र में संघर्ष, 18 लोग मरे

सोमवार, 26 जनवरी 2015 (10:58 IST)
हुस्नी मुबारक को अपदस्थ किए जाने के चार साल पूरे होने पर मिस्र में सुरक्षाबलों और इस्लामियों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 18 लोग मारे गए हैं और 80 अन्य घायल हुए हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता होसम अब्देल गफ्फार ने बताया कि काहिरा, कार्फ अल-शेख, गीजा और मेन्या में हुए संघर्ष में 18 व्यक्ति मारे गए और 80 अन्य घायल हो गए। इस बीच, प्रधानमंत्री इब्राहीम महलाब ने रविवार को घोषणा की कि नार्थ सिनाई क्षेत्र में कर्फ्यू तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें