रहमान के साथ काम करना चाहते थे जैक्सन

शनिवार, 16 जनवरी 2010 (19:02 IST)
‘किंग ऑफ पाप’ माइकल जैक्सन ने अपनी मौत के दो महीने पहले भारतीय संगीतकार एआर रहमान के साथ काम करने की अपनी इच्छा का इजहार किया था।

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्लमडाग मिलिनेयर’ के लिए संगीत के दो ऑस्कर जीतने वाले ‘मोजार्ट ऑफ मद्रास’ के साथ जैक्सन ‘थ्रिलर’ का हिट संगीत तैयार करना चाहते थे।

रहमान ने बताया कि मैं जैक्सन की मौत के दो महीने पहले उनसे मिला था और उन्होंने मेरे साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने बताया कि जैक्सन के साथ हुई मुलाकात ने मेरी जिंदगी बदल दी। वह मेरे काम के प्रशंसक थे और मैं उनके काम का प्रशंसक रहा। वह बहुत अच्छे व्यक्ति थे। भारतीय संगीतकार ने पहले भी अपने ब्लॉग में कहा था कि जैक्सन की योजना उनके साथ मिलकर ओ 2 कंसर्ट सीरिज करने की थी।

पिछले साल जून में पाप आइकान की अचानक मौत के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देते रहमान ने अपने ब्लाग में लिखा था कि उन्होंने उनके गीत ‘जय हो’ की तारीफ की थी। उन्होंने पूछा था कि वह उनके लिए एकता गीत ‘वी आर द वर्ल्ड’ की संगीत रचना करेंगे। रहमान ने विस्मय से सिर हिलाया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें