रहमान होंगे बांग्लादेश के अगले राष्ट्रपति

बांग्लादेश में निर्वाचित प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि अवामी लीग के वरिष्ठ नेता जिल्लुर रहमान देश के अगले राष्‍ट्रपति होंगे।

देश में 29 दिसंबर को हुए आम चुनाव में पार्टी ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी। हसीना ने शनिवार रात कहा कि राष्ट्रपति इयाजुद्दीन अहमद के अपना पद छोड़ने के बाद अवामी लीग के वरिष्ठ नेता जिल्लुर रहमान देश अगले राष्ट्रपति होंगे। पार्टी के संसदीय दल की ऐसी राय है।

उन्होंने कहा कि जीवन के 80 बसंत पार कर चुके रहमान को राष्ट्रीय असेंबली का उपाध्यक्ष चुना गया है, जब वह राष्ट्रपति भवन जाएँगे, तब वे इसे छोड़ देंगे।

हसीना ने कहा कि वे हमारी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य हैं। बांग्लादेश की राजनीति तथा पार्टी में उनका बड़ा योगदान है इसके लिए हम उनका सम्मान करना चाहते हैं। 1952 में भाषा आंदोलन सहित हमारे तमाम संघर्षों में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें