समुद्री डाकुओं से मुकाबले में भारत की सराहना

शुक्रवार, 5 जुलाई 2013 (21:12 IST)
पोर्ट लुई। मारीशस ने हिंद महासागर के आसपास के क्षेत्र में समुद्री डाकुओं से मुकाबला करने में भारत के योगदान की सराहना की है

मारीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने गुरुवार को कहा कि भारत हमारे क्षेत्र में समुद्री डाकुओं के खिलाफ अभियान में उल्लेखनीय योगदान किया है। रामगुलाम यहां इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन फॉर रीजनल कोऑपरेशन (आईओआर-एआरसी) के प्रथम आर्थिक व कारोबारी सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।

दो दिवसीय सम्मेलन में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा व जापान, सिंगापुर, श्रीलंका, बांग्लादेश व दक्षिण अफ्रीका सहित कई देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

आईओआर-एआरसी 20 देशों का समूह है और सदस्य देशों का सम्मिलित जीडीपी 2012 में बढ़कर अनुमानित 6900 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो 2010 में 5800 अरब डॉलर था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें