Bangladesh violence : बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के खिलाफ हुए आंदोलन में 1000 से ज्यादा लोग मारे गए जबकि इतने ही घायल हुए हैं। पुलिस फायरिंग के चलते 400 से ज्यादा लोगों की आंख की रोशनी भी चली गई। ALSO READ: BNP की मांग, भारत शेख हसीना को बांग्लादेश को सौंपे
संसद की पूर्व स्पीकर शिरीन शर्मिन चौधरी और पूर्व वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी को एक आभूषण विक्रेता की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया। मुंशी को बुधवार देर रात उनके ढाका स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया।
इस बीच अंतरिम सरकार ने शेख हसीना सरकार में मंत्री रहे 14 नेताओं के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है। हसीना का राजनयिक पासपोर्ट पहले ही रद्द किया जा चुका है। प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद वे देश छोड़कर चली गईं। वे फिलहाल भारत में रह रही हैं।