Bangladesh violence : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में छात्र आंदोलन के दौरान हुए हिंसक प्रदर्शन में गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले स्टार बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन समेत 156 लोगों को आरोपी बनाया है। ALSO READ: शेख हसीना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द
प्रदर्शन के दौरान 5 अगस्त को पेशे से कपड़ा व्यापारी रुबेल को गोली लगी थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान एक दिन बाद ही उसकी मौत हो गई।
22 अगस्त को ही एडाबोर पुलिस स्टेशन में रुबेल के पिता रफीकुल इस्लाम ने अपने बेट की हत्या के आरोप में 156 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब-अल-हसन और का भी नाम शामिल है।
शाकिब अवामी लीग पार्टी के सांसद हैं और उन्होंने मगुरा-2 संसदीय सीट से चुनाव जीता था। एफआईआर में उनका नाम 28वें नंबर पर है। वे इस समय पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे टेस्ट मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से खेल रहे हैं।