रियो डी जेनेरियो राज्य के अग्निशमन विभाग ने कहा, भारी बारिश और भूस्खलन की एक नई आशंका के बीच 400 से अधिक बचावकर्मियों को मंगलवार को अपना बचाव अभियान स्थगित करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि अभी भी 85 लोग लापता हैं।
रियो डी जनेरियो के गवर्नर क्लाउडियो कास्त्रो ने कहा कि 15 फरवरी को सन् 1932 के बाद से सबसे भारी बारिश हुई। मंगलवार को यहां दुकानें फिर से खुलने लगी हैं, लोगों ने भी शहर में साफ-सफाई का काम करना शुरू कर दिया है।