इसराइली गोलीबारी में दो फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत

बुधवार, 12 जुलाई 2017 (15:45 IST)
जेनिन (पश्चिमी तट)। इसराइली सेना के मंगलवार को पश्चिमी तट पर चलाए गए एक खोजी अभियान में एक शरणार्थी शिविर पर की गई गोलीबारी में दो फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए। फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
इसराइली सेना ने बताया कि यह घटना कल तड़के जेनिन शरणार्थी शिविर की है जिसमें इसराइली सैनिकों ने एक खोज अभियान चलाया था। इसी दौरान कुछ फिलिस्तीनी बंदूकधारियों ने इन पर गोलियां चलाईं और इसराइली सैनिकों की जवाबी गोलीबारी में दो फिलिस्तीनी नागारिकों की मौत हो गई।
 
इस बीच फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि इसराइली सेना की गोलीबारी में दो युवकों की मौत हो गई। इनकी आयु 21 और 16 वर्ष है। एक अन्य व्यक्ति पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। गौरतलब है कि इसराइली सेना इस क्षेत्र में फिलिस्तीनी बंदूकधारियों की तलाश में समय-समय पर अभियान चलाती रहती है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें