हवा में टकराए दो विमान, समुद्र में गिरे...

शनिवार, 6 फ़रवरी 2016 (14:05 IST)
लॉस एंजिलिस। दो छोटे विमान हवा में टकराने के बाद लॉस एंजिलिस बंदरगाह के निकट समुद्र में गिर गए। हताहतों के बारे में तत्काल कोई सूचना नहीं मिल सकी है।
 
अधिकारियों ने बताया कि विमान शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे टकरा गए और बंदरगाह के प्रवेश द्वार से महज दो मील की दूरी पर समुद्र में गिर गए। अब तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि दोनों विमानों में कितने लोग सवार थे।
 
जीवनरक्षक नौकाओं और बचाव गोताखोरों ने इलाके को घेर लिया है।

लॉस एंजिलिस के लाइफ गार्ड के अनुसार, दोनों विमान के पिछले हिस्सा का कुछ भाग हाथ लगा है। अंधेरा बढ़ने के साथ ही करीब 2 दर्जन गोताखोर इलाके में पहुंच चुके हैं लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि विमान का मलबा पानी के अंदर करीब 90 फीट की गहराई में पाया जा सकता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें