पाकिस्तान में 2 आतंकवादी हमले, 20 सुरक्षाकर्मियों की मौत

शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020 (08:41 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पश्चिमी हिस्से में हुए 2 अलग-अलग आतंकवादी हमलों में कम से कम 20 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। पाकिस्तान के दैनिक समाचार पत्र 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने गुरुवार देर रात अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
 
ALSO READ: शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर
रिपोर्ट के मुताबिक पहला हमला पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर जिले में हुआ जबकि दूसरा हमला खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में हुआ। उत्तरी वजीरिस्तान के रजमाक क्षेत्र में एक आईईडी विस्फोट हुआ जिसमें 1 अधिकारी समेत 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई 
 
जबकि बलूचिस्तान के ओरमारा शहर में आतंकवादियों ने तेल एवं गैस विकास कंपनी लिमिटेड के एक काफिले पर हमला कर दिया जिसमें 14 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इन हमलों की निंदा करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी