j&k : सुरक्षाबलों ने लश्कर के कमांडर सहित 2 आतंकियों को मुठभेड़ में किया ढेर

सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (14:01 IST)
श्रीनगर। श्रीनगर के ओल्ड बरजुल्ला इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में सोमवार को 2 आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ALSO READ: सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर में इस साल बड़े स्‍तर पर घुसपैठ रोकने में मिली कामयाबी
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सोमवार तड़के शहर के ओल्ड बरजुल्ला इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
 
उन्होंने कहा कि सुबह करीब पौने आठ बजे जब तलाशी अभियान चल रहा था तभी आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। 
 
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि अभियान अभी जारी है और विवरण की प्रतीक्षा है।
 
इससे पहले हालांकि कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने मुठभेड़ स्थल के निकट संवाददाताओं को बताया था कि सुरक्षा बलों के घेरे में फंसे 2 आतंकवादियों में से एक पाकिस्तानी आतंकवादी और लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सैफुल्लाह है। उन्होंने बताया कि वह श्रीनगर और आसपास के इलाकों में हाल में सुरक्षा बलों पर हुए कई हमलों में शामिल था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी