200 टन सोना, 16 अरब डॉलर और 5 अरब यूरो, सीरियाई राष्‍ट्रपति असद के पास कितनी संपत्ति?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (11:19 IST)
Basar al assad property : सीरिया में तख्तापलट के बीच राष्‍ट्रपति बशर अल असद सीरिया छोड़ रूस भाग गए हैं। उनकी संपत्ति में  200 टन सोना, 16 अरब डॉलर और 5 अरब यूरो शामिल है। सीरिया की 90 फीसदी जनता बेहद गरीब है जबकि असद के पास सीरिया के 7 साल के बजट के बराबर दौलत है। ऐसे में सीरियाई शासक के पास इतनी संपत्ति की खबर से सभी हैरान है। ALSO READ: भारत ने सीरिया से 75 नागरिकों को निकाला, लेबनान के रास्ते होगी वापसी
 
सऊदी अखबार ऐलाव के अनुसार, असद के पास बेशुमार संपत्ति है। 2023 में असद के परिवार के पास 200 टन सोने के भंडार थे। राष्ट्रपति असद की संपत्ति में आलीशान घर, मंहगी व लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ ही 16 अरब डॉलर (करीब 1.35 लाख करोड़ रुपये) और 5 अरब यूरो (करीब 44,594 करोड़ रुपये) की संपत्ति थी।
 
असद के काफिले में रोल्स रॉयस फैंटम, एस्टन मार्टिन DB7 से लेकर फेरारी एफ40, फेरारी एफ430 और मर्सिडीज बेंज, ऑडी जैसी कारें शामिल थी। इनकी कारों में अकसर असद और उनके परिवार के सदस्य दिखाई देते थे।
 
बताया जा रहा है कि असद का सीरिया में ड्रग्स का बड़ा कारोबार था। इससे उन्हें अरबों डॉलर की कमाई हुई। उन्होंने अपने परिवार को पहले ही रूस पहुंचा दिया था। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि इनमें से कितनी संपत्ति अभी सीरिया में है और वे कितनी संपत्ति लेकर देश से भागे हैं। ALSO READ: Syria News: दमिश्क की सुरंगों में क्या ढूंढ रहे सीरिया के लोग?

13 साल से जारी गृहयुद्ध में विद्रोही इस्लामिक समूह हयात तहरीर अल शाम (HTS)अब सीरिया में असद समर्थकों के साथ ही सेना से जुड़े लोगों को भी ढूंढकर मौत के घाट उतार रहा है।  
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी