सऊदी अखबार ऐलाव के अनुसार, असद के पास बेशुमार संपत्ति है। 2023 में असद के परिवार के पास 200 टन सोने के भंडार थे। राष्ट्रपति असद की संपत्ति में आलीशान घर, मंहगी व लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ ही 16 अरब डॉलर (करीब 1.35 लाख करोड़ रुपये) और 5 अरब यूरो (करीब 44,594 करोड़ रुपये) की संपत्ति थी।
असद के काफिले में रोल्स रॉयस फैंटम, एस्टन मार्टिन DB7 से लेकर फेरारी एफ40, फेरारी एफ430 और मर्सिडीज बेंज, ऑडी जैसी कारें शामिल थी। इनकी कारों में अकसर असद और उनके परिवार के सदस्य दिखाई देते थे।