पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन से 2000 की मौत, 8000 से ज्यादा फंसे, पीएम मोदी ने किया वादा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 28 मई 2024 (10:04 IST)
Papua New Guinea landslide : पापुआ न्यू गिनी में विनाशकारी भूस्खलन में 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 8000 से ज्यादा लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। इस बीच पीएम मोदी ने पापुआ न्यू गिनी के लोगों से मदद का वादा किया है।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में विनाशकारी भूस्खलन के कारण लोगों की मौत और तबाही होने पर मंगलवार को दुख जताया और कहा कि भारत हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है।
 
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'पापुआ न्यू गिनी में विनाशकारी भूस्खलन से लोगों की मौत और तबाही से बहुत दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। भारत हरसंभव सहयोग मुहैया कराने के लिए तैयार है।'
 
 
 
यह गांव ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी तट पर स्थित इस गरीब, ग्रामीण आबादी वाले देश के अंदरुनी इलाके में एक अस्थिर और दूरस्थ क्षेत्र में स्थित है जिससे तलाश व बचाव अभियान जटिल और खतरनाक हो गया है।
edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख