मुंबई पर 26 नवंबर को किए गए आतंकवादी हमले में मदद के लिए औपचारिक तौर पर आरोपित किए गए कनाडाई पाकिस्तानी नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा को उस पर लगाए गए आरोपों का जवाब देने के लिए 21 जनवरी को यहाँ की अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है। उसके साथ सह अभियुक्त डेविड कोलमैन हेडली को भी पेश किया जाएगा।
इलिनोइस की जिला अदालत से प्राप्त सूचना के अनुसार न्यायाधीश हैरी लीनेनवेबर के समक्ष राणा और हेडली को पेश करने की तारीख 21 जनवरी निर्धारित की गई है।
शिकागो की अदालत में 15 जनवरी को दाखिल पेशी और दलील की नोटिस में राणा और हेडली की पेशी और उनकी दलील का कार्यक्रम इस हफ्ते गुरुवार को सूचीबद्ध किया गया है।
अमेरिकी अटार्नी कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि राणा अपने उपर लगाए गए आरोपों का जवाब देने के लिए हाजिर होगा। लेकिन यह अब भी निश्चित नहीं है कि क्या हेडली आरोपों का जवाब देने के लिए अदालत में हाजिर होगा। (भाषा)