ब्रिटेन में Omicron वैरिएंट के 22 मामले, अब बूस्टर डोज की तैयारी

बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (14:20 IST)
लंदन। कोरोनावायरस के दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट ओमिक्रोन के सामने आने के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच, ब्रिटेन में ओमिक्रोन के 22 मामलों की पुष्टि हुई। आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ सकती है। 
 
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने कहा कि नए वैरिएंट का कितना असर हो सकता है, इस पर वैज्ञानिक काम कर रहे हैं। इस बारे में अगले दो सप्ताह में इस संबंध में जानकारी मिलने की संभावना है। 
 
जावेद ने कहा कि लोगों ने कोरोना का बूस्टर डोज बुक करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सरकार को भरोसा है कि बूस्टर डोज ओमिक्रोन से होने वाली बी‍मारियों से सुरक्षा प्रदान कर सकता है। 
 
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनवरी के अंत तक सभी वयस्कों को कोरोना का बूस्टर डोज देने की योजना है। उन्होंने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 12 साल से अधिक उम्र की 81 फीसदी आबादी ने टीके की दोनों खुराकें ले ली हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी