फिनलैंड की नई प्रधानमंत्री सना मरीन एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस बार नए प्रस्ताव के कारण वे सुर्खियों में हैं। डेली मेल में छपी एक खबर के मुताबिक सना मरीन ने एक नया प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव के मुताबिक बाद फिनलैंड के लोगों को हफ्ते में 4 दिन केवल 6 घंटे ही काम करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्हें 3 दिन की छुट्टी भी मिलेगी।
सना ने कहा कि मुझे लगता है कि लोगों को अपने परिवार, चाहने वालों और अपने शौक या जिंदगी के अन्य मानकों, जैसे सांस्कृति के लिए अधिक समय मिलना चाहिए।