कार्यकारी पुलिस प्रमुख मैट स्लिंकार्ड ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना रविवार देर शाम उत्तर पश्चिम ह्यूस्टन के पैलेस इन मोटल में हुई। उन्होंने बताया कि करीब 35 वर्षीय व्यक्ति ने गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी और फिर मोटल की बालकनी से अधिकारियों पर गोलीबारी कर दी। स्लिंकार्ड ने कहा कि पार्किंग स्थल पर दो लोग घायल हुए हैं, लेकिन कोई अधिकारी जख्मी नहीं हुआ।