कनाडा-अमेरिका सीमा पर 4 भारतीयों की मौत, राजदूतों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश

शनिवार, 22 जनवरी 2022 (00:58 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका एवं कनाडा की सीमा पर अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश में एक शिशु सहित एक परिवार के 4 भारतीय नागरिकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दोनों देशों में तैनात भारतीय राजदूतों को तुरंत समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

डॉ. जयशंकर ने ट्वीट करके कहा कि वह कनाडा-अमेरिका सीमा पर एक शिशु सहित चार भारतीय नागरिकों की मौत से हतप्रभ हैं। उन्होंने अमेरिका एवं कनाडा में हमारे राजदूतों को तुरंत ही समुचित कदम उठाने को कहा है।

स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार अमेरिका से लगती कनाडा की सीमा पर कनाडाई क्षेत्र में एमर्सन के पास भीषण सर्दी के कारण बर्फीले तूफान के बीच एक ही परिवार के चार शव मिले हैं जिनमें एक शिशु और एक किशोर शामिल हैं। अनुमान है कि मानव तस्करी से जुड़े इस मामले में इन लोगों की मौत कड़ाके की ठंड से हुई है।

रिपोर्टों के मुताबिक यह परिवार 11 घंटे से भी ज्यादा समय से चल रहा था और ये लोग अमेरिका जाने की कोशिश कर रहे थे। कनाडा के लोक सुरक्षा मंत्रालय ने इन चारों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।(वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी