40 साल बाद निकाली जांघ में लगी गोली

शनिवार, 14 अप्रैल 2012 (15:48 IST)
FILE
ब्रिटेन में एक अस्पताल में डॉक्टरों ने एक सैनिक के पैर में 40 साल पहले युद्ध के दौरान लगी गोली को निकाला। सैनिक को इतने सालों तक पता ही नहीं था कि उसके पैर में गोली लगी है और जांघ के रूटीन ऑपरेशन के दौरान इस गोली का पता लगा और इसे निकाला गया।

पूर्व रॉयल नेवी कमांडो राबर्ट मिशेल (63) 1970 के दौरान सुदूरवर्ती पूर्व में दो युद्धों में घायल हुए थे। बाद में उन्हें बहादुरी के लिए विशेष सेवा पदक भी प्रदान किया गया। उन्हें अपनी जांघ में लगातार दर्द तो जरूर महसूस होता था लेकिन कभी इस बात का अहसास नहीं हुआ कि मामला ऐसा भी हो सकता है।

डिवोन में टोर्बे अस्पताल में डाक्टरों ने इंच भर लंबी इस गोली को जांघ के ऑपरेशन के दौरान निकाला।

चार बच्चों के दादा राबर्ट ने कहा कि मुझे इस पर यकीन ही नहीं हो रहा है। अब उन्होंने इस गोली को एक चेन में बांधकर अपने गले में लटका लिया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें