पोलैंड पशुचिकित्सा सेवा के प्रमुख पॉवेल नेमजुक ने बताया कि यह दवा गलती से अंडे देने वाली मुर्गियों के खाने में मिला दी गई थी। उन्होंने पोलैंड की समाचार एजेंसी पीएपी को बताया, 'चिकन को मोटा करने के लिए दिया जाने वाला खाना गलती से अंडे देने वाली मुर्गियों को दे दिया गया।'
मंगलवार को जर्मनी के अधिकारियों ने करीब 73,000 डच अंडों को सुपरमार्केट से हटा लिया था जिनके फिप्रोनिल से दूषित होने की बात सामने आई थी। इसी कीटनाशक के चलते पिछले साल खाद्य सामग्रियों को लेकर लोगों में काफी डर बैठ गया था।