बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास दागे गए 5 रॉकेट

सोमवार, 27 जनवरी 2020 (00:02 IST)
बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में रविवार को अमेरिकी दूतावास के पास 5 रॉकेट दागे गए। दो सुरक्षा सूत्रों ने एएफपी को यह जानकारी  दी। देश में अमेरिकी प्रतिष्ठानों पर इस ताजा हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।
 
एएफपी के संवाददाताओं ने दजला नदी के पश्चिमी किनारे धमाके की आवाज को सुना। इसी क्षेत्र में अधिकांश विदेशी दूतावास स्थित हैं।

एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि तीन रॉकेट उच्च सुरक्षा परिसर में आकर गिरे जबकि एक अन्य ने बताया कि इस इलाके में पांच रॉकेट दागे गए।
 
घटना में अब तक किसी भी नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। गौरतलब है कि अमेरिकी हमले में ईरान के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद दोनों देशों में तनाव चल रहा है। (Symbolic picture)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी