फ्रांस ने नाकाम की आईएस की हमले की योजना

शनिवार, 26 नवंबर 2016 (10:50 IST)
पेरिस। पेरिस में पांच लोगों के खिलाफ इस्लामिक स्टेट समूह के निर्देश पर हमले की योजना बनाने का आरोप लगाया गया है।
 
एक अभियोजक ने कहा कि पिछले सप्ताह स्ट्रासबर्ग और मार्सिले शहरों में छापेमारी में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया और हथियार बरामद किया।
 
अभियोजक कार्यालय ने बताया कि दो संदिग्धों को बाद में रिहा कर दिया गया लेकिन चार फ्रांसीसी और मोरक्को के एक नागरिक सहित पांच लोगों पर आरोप लगाया गया और आतंकवाद विरोधी न्यायाधीशों ने कल उन्हें हिरासत में भेज दिया।
 
राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद ने बताया कि इस नेटवर्क का पता लगाने के साथ ही भारी पैमाने पर हमले के खिलाफ हमें सुरक्षा मिली है। फ्रांस में जनवरी 2015 से उस समय हालात खराब बनी हुई है जब इस्लामिक अतिवादियों ने देश में तीन बड़े हमलों को अंजाम दिया। इन हमलों में 238 लोगों की जान जा चुकी है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें