मौत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं: भूकंप के कारण किसी व्यक्ति की मौत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है, यद्यपि बचावकर्मी अभी भी क्षति का आकलन कर रहे हैं। ताइवान के अग्निशमन विभाग ने कहा कि ताइनान शहर के नानक्सी जिले में एक मकान के मलबे से 1 बच्चे सहित 6 लोगों को बचाया गया जिन्हें मामूली चोटें आईं।(भाषा)
ALSO READ: 7.1 तीव्रता के भूकंप से थर्राए नेपाल, चीन और भारत, 32 की मौत