चीन में चाकू से हमले की घटना में 6 लोगों की मौत, 14 घायल

सोमवार, 7 जून 2021 (15:54 IST)
बीजिंग। पूर्वी चीन में चाकू से हमले की घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने इस बारे में बताया। हाल के सप्ताह में गुस्साए लोगों द्वारा आम नागरिकों पर हमले की यह तीसरी घटना है। अनहुई प्रांत के आनछिंग शहर में स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हुआईनिंग काउंटी से वू नामक 25 वर्षीय बेरोजगार युवक ने शनिवार को गुस्से में आकर लोगों पर हमला किया।

ALSO READ: वर्ल्ड बैंक ने एमएसएमई सेक्टर की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, 500 मिलियन डॉलर की मिलेगी
 
वह पारिवारिक समस्याओं से जूझ रहा था। नगर निगम प्रशासन ने एक बयान में कहा कि उसने पारिवारिक परेशानियों के कारण हताशा और गुस्से में आकर 6 लोगों की हत्या कर दी। हांगकांग स्थित 'साउथ चाइना मॉर्निंग' पोस्ट की खबर के अनुसार घटना में घायल 6 लोगों ने रविवार को दम तोड़ दिया और 14 अन्य का इलाज चल रहा है। 1 घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है जबकि 13 अन्य की हालत स्थिर है।
 
इंटरनेट पर मौजूद वीडियो में शहर के मध्य में रेनमिन रोड के पास एक सड़क पर कई पैदलयात्री खून से लथपथ घायल अवस्था में नजर आ रहे हैं और जमीन पर खून के छींटें पड़े हैं। पुलिस ने संदिग्ध को काबू में किया और उसे घटनास्थल से ले गई। पिछले 2 सप्ताह में चीन में इस तरह के हमले की यह तीसरी घटना है। 22 मई को उत्तर-पूर्वी शहर दालियान में भीड़ को कार से कुचलने की घटना में 5 लोगों की मौत हो गई थी।
 
पुलिस ने मामले में लियू नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसने बताया कि निवेश नाकाम होने के कारण वह समाज के लोगों से 'बदला लेना' चाहता था। इसके 1 सप्ताह बाद नानजिंग में 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी