77 लोगों के हत्यारे ब्रीविक को 21 साल की कैद

शुक्रवार, 24 अगस्त 2012 (15:48 IST)
FILE
ओस्लो की एक अदालत ने शुक्रवार को कट्टर दक्षिणपंथी एंडेर्स बेहरिंग ब्रीविक को 21 साल की कैद की सजा सुनाई है, जिसे बढ़ाया भी जा सकता है।

यह सजा ब्रीविक को पिछले साल नॉर्वे में उन दो हमलों के जुर्म में मिली, जिनमें 77 लोगों की मौत हो गई थी। इन हमलों के जुर्म में ब्रीविक पर दस सप्ताह तक मुकदमा चला था। इन हमलों ने आमतौर पर शांत रहने वाले नॉर्वे को दहलाकर पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें