केरल में शोक की लहर, मृतकों की हुई पहचान : उक्त दु:खद घटना के बाद केरल में शोक की लहर छा गई। मृतकों की पहचान प्रबीन कुमार नायर (39), शरण्या (34), रंजीत कुमार टीबी (39), इंदु रंजीत (34), श्री भद्रा (9), अबिनाब सोराया (9), अबी नायर (7), और बैष्णब रंजीत (2) के रूप में हुई है।