फिनलैंड पुलिस विभाग के जांच प्रभारी जोनी लांसीप्यूरो ने कहा कि पुलिस अदालत से 6 खिलाड़ियों को रिमांड पर दिए जाने का अनुरोध करेगी ताकि आगे जांच की जा सके। हमने जांच में काफी प्रगति की है। कई सबूत जुटाए हैं। इससे हमारे संदेह को बल मिला है। सभी खिलाड़ी यहां वॉलीबाल वर्ल्ड लीग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे थे।