LIVE: प्रत्यर्पण पर रोक के लिए तहव्वुर राणा ने दी नई अर्जी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (11:07 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: अमेरिका की शीर्ष अदालत ने मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने के अनुरोध वाली याचिका खारिज कर दी। इस फैसले से तहव्वुर राणा के जल्द भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है। पल पल की जानकारी... 
 

04:01 PM, 7th Mar
-उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के विधायक अब्बास अंसारी को राज्य के गैंगस्टर कानून के तहत दर्ज एक मामले में अंतरिम जमानत दी। अंसारी से लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास से बाहर न निकलने और मऊ निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करने से पहले अदालत की अनुमति लेने को कहा।
-उच्चतम न्यायालय ने विधायक अब्बास अंसारी को उत्तर प्रदेश नहीं छोड़ने का निर्देश दिया, पुलिस से जमानत शर्तों के अनुपालन पर छह सप्ताह में स्थिति रिपोर्ट मांगी।

12:15 PM, 7th Mar
-लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अहमदाबाद स्थित पार्टी कार्यालय में गुजरात कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की।
-RJD विधायकों ने बिहार विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

11:05 AM, 7th Mar
मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा ने भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने के अनुरोध वाली याचिका शीर्ष अदालत द्वारा खारिज किए जाने के बाद मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स के समक्ष एक नयी अर्जी दाखिल की है।

09:51 AM, 7th Mar
अमेरिका की शीर्ष अदालत ने मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने के अनुरोध वाली याचिका खारिज कर दी। राणा (64) वर्तमान में लॉस एंजिलिस के ‘मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर’ में बंद है। उसने अमेरिका के शीर्ष अदालत के ‘एसोसिएट जस्टिस’ और नौवें सर्किट के सर्किट जस्टिस के समक्ष रोक लगाने की आपात अर्जी दायर की थी।

08:17 AM, 7th Mar
-अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा को 2 अप्रैल तक दी टैरिफ से राहत 
-अमेरिकी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट। वॉल स्ट्रीट में गुरुवार को भारी बिकवाली देखने को मिली। एसएंडपी 500 में 1.8 प्रतिशत की गिरावट आई, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 427 अंक की कमी आई। नैस्डैक कंपोजिट 2.6 प्रतिशत गिरकर अपने रिकॉर्ड से 10% नीचे आ गया।

08:17 AM, 7th Mar
सूरत में आज शाम 4:30 बजे रोड शो करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। आज से 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर राहुल गांधी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी