कराची। पाकिस्तान के कराची स्थित अफगान वाणिज्य दूतावास के भीतर आज एक सुरक्षा गार्ड ने एक राजनयिक की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद गार्ड ने गोली चला दी। पुलिस उपमहानिरीक्षक (दक्षिण) आजाद खान ने बताया कि निजी सुरक्षा गार्ड हयातुल्ला खान ने क्लिफटन इलाके में स्थित वाणिज्य दूतावास की लॉबी में दूतावास के अधिकारी जकी आदू पर गोली चलाई।
खान ने कहा कि हयातुल्ला को हिरासत में ले लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। गोली चलाने वाला यह गार्ड भी अफगान नागरिक है। पाकिस्तान में अफगान राजदूत उमर जकीलवाल ने बताया कि यह आतंकी घटना नहीं है, बल्कि निजी झगड़े के बाद यह घटना हुई। अफगान राजदूत ने कहा कि यह घटना दिन में करीब 12.30 बजे हुई। (भाषा)