सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, अफगानिस्तान का सैघन तालिबान के कब्जे से मुक्त
शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (10:43 IST)
काबुल। अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों ने बामयान प्रांत के सैघन जिला को तालिबानी आतकवादियों के कब्जे से मुक्त करा लिया है। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी फवाद अमन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि सुरक्षा बलों ने बामयान प्रांत के सैघन जिला को आज सुबह तालिबानी आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त करा लिया। इस दौरान तालिबानी आतंकवादियों को भारी नुकसान हुआ है तथा वे जिला छोड़कर भाग गए हैं।
#Breaking: ANDSF and Uprising People Forces liberated the Saighan district of #Bamyan province from Taliban control today morning. #Terrorist Taliban have suffered heavy casualties and fled the district.
अमन ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा बदखस्तान प्रांत के शोहद जिला में आज सुबह छह बजे किये गए हवाई हमले में 20 तालिबानी आतंकवादी मारे गए तथा 20 अन्य घायल हो गए। इस हमले में तालिबानी आतंकवादियों के वाहन भी नष्ट हो गए हैं।