एयर एशिया के विमान का इंजन उड़ान भरने से पहले ही खराब

रविवार, 4 जनवरी 2015 (18:15 IST)
जकार्ता। इंडोनेशिया के सुराबाया शहर से एयर एशिया के एक विमान के उड़ान भरने से पहले ही उसका इंजन खराब हो गया और इसमें सवार 120 यात्रियों को नीचे उतर जाने को कहा गया। एयरलाइन की उड़ानों को प्रभावित करने वाली यह एक ताजा घटना है।
इंडोनेशिया के मेट्रो टीवी की खबर के मुताबिक विमान को उड़ान भरने से पहले जुआंदा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लगाया जा रहा था, तभी इंजन अचानक ही खराब हो गया और एक जोरदार आवाज सुनने से यात्रियों में दहशत फैल गई।
 
खबर के मुताबिक बांडुंग जाने वाले विमान से फिर 120 यात्रियों को उतर जाने को कहा गया। विमान को मरम्मत के लिए भेज दिया गया।
 
यात्री यूसुफ फितरियादी के हवाले से बताया गया है कि पायलट की पोशाक पहने एक व्यक्ति ने टर्मिनल पर इंतजार कर रहे यात्रियों से कहा कि ‘स्टार्टर मॉनीरटर’ गड़बड़ हो गया। यात्री ने बताया, ‘विमान तैयार था और उसे ले जाया जा रहा था, लेकिन अचानक ही एक जोरदार आवाज सुनाई दी, इंजन की आवाज बंद हो गई और विमान पीछे जाने लगा। हम स्तब्ध रह गए और डर गए। विमान को फिर वापस उस स्थान पर ले जाया गया, जहां उसे लगाकर रखा गया था। हमसे विमान से उतर जाने को कहा गया।'
 
यूसुफ ने बताया कि एयरलाइन ने बाद में यात्रियों से कहा कि उड़ान बहाल हो जाएगी, लेकिन करीब 90 फीसदी यात्रियों ने विमान में फिर से सवार होने से इनकार कर दिया। इसके बाद एयर एशिया ने यात्रा से इनकार करने वाले यात्रियों के किराए की राशि लौटा दी। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें