लीबिया में मिलिशिया के तेल टर्मिनल पर हवाई हमले

शनिवार, 16 जून 2018 (11:52 IST)
बेनगाजी। लीबिया की ताकतवर शख्सियत खलिफा हफ्तार के सुरक्षाबलों ने देश के पूर्वी क्षेत्र में विरोधी मिलिशिया के अहम तेल टर्मिनल को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। हफ्तार की लिबियन नेशनल आर्मी का देश के पूर्वी क्षेत्र के अधिकतर हिस्सों पर नियंत्रण है।


उनके समूह के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। गुरुवार को लड़ाकों ने हफ्तार समूह के नियंत्रण वाले रास लानूफ और अल-रसिदरा स्थित तेल टर्मिनल पर हमला किया था। हफ्तार की स्वयंभू लिबियन नेशनल आर्मी के प्रवक्ता ने बताया कि इसके विमान ने कल आतंकी समूहों में शामिल होने वाले लड़ाकों के दस्ते पर बमबारी की थी।

हफ्तार की लिबियन नेशनल आर्मी का देश के पूर्वी क्षेत्र के अधिकतर हिस्सों पर नियंत्रण है। लीबिया की नेशनल ऑयल कंपनी (एनओसी) के प्रमुख ने हफ्तार के विरोधी इब्राहिम अल-जधरान पर इस हमले का आरोप लगाया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी