सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी साना के मुताबिक राजधानी दमिश्क के नजदीकी इलाकों में भी रुक-रुककर गोले बरसाए जा रहे हैं। शहर के सिरे पर डटे विद्रोही समूह मोर्टार से बमबारी कर रहे हैं। यह इलाका कासा जिले में आता है, जो उम्मायद मस्जिद के नजदीक है। इन हमलों में अज्ञात संख्या में लोग घायल हुए हैं।