यमन में मानवीय प्रयासों के प्रभारी और संरा के अधिकारी जैमी मैकगोल्ड्रिक ने कहा कि इस हमले में 525 से अधिक घायल भी हुए हैं। कार्यकारी स्वास्थ्य मंत्री के एक अधिकारी गाजी इस्माइल के अनुसार इसमें 82 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि यह हवाई हमला शहर के दक्षिणी हिस्से में हुई है।