दुबई। यमन में अलकायदा का क्षेत्रीय कमांडर अब्दुल्ला अल सनानी अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया। अमेरिकी विमान ने यह हमला यमन के मध्यवर्ती भाग में किया। यह जानकारी यमन की अब्द रब्बू मंसूर हादी की निर्वासित सरकार के एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि अलकायदा का अरब प्रायद्वीप का क्षेत्रीय कमान्डर अब्दुल्ला अल सनामी अबयान प्रान्त के सावबा जिले में कार से यात्रा के दौरान अपने अंगरक्षक के साथ मारा गया। अधिकारी के अनुसार हमले में उसकी कार पूरी तरह जल गई।
अमेरिका यमन में इस्लामी गुटों के आतंकवादियों को लक्ष्य करके अपने ड्रोन विमान से हमला कर रहा है। (वार्ता)