जानिए कितना शक्तिशाली है 'महाबम' जीबीयू-43

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017 (00:37 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका ने पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के अछिन जिले में आईएसआईएस आतंकवादियों के छिपने के लिए इस्तेमाल की जा रही गुफाओं को निशाना बनाते हुए दुनिया के सबसे वजनी बम जीबीयू-43 को गिराया। जानिए कितना शक्तिशाली है महाबम। 
 
- पेंटागन के स्पोक्सपर्सन एडम स्टंप के मुताबिक बम को मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट बॉम्ब (MOAB) नाम से जाना जाता है। इसका निकनेम मदर ऑफ ऑल बॉम्ब्स है। 
 
यह भी पढ़ें : मेरिका ने आईएस के ठिकानों पर गिराया 'महाबम' 
 
- यह सबसे बड़ा गैर परमाणु बम है, जिसका युद्ध क्षेत्र में शायद ही इस्तेमाल किया गया हो।
 
- बम को एयरफोर्स स्पेशल ऑपरेशंस कमांड ने MC-130 एयरक्राफ्ट से गिराया गया।
 
यह भी पढ़ें :  कहीं पाकिस्तान के लिए तो चेतावनी नहीं है 'महाबम'!

- इस बम का वजन 10 हजार किलो के बराबर है। यह भारी-भरकम बम 30 फीट लंबा है।
 
- अमेरिका ने अफगानिस्तान में जो बम गिराया, वह सीरिया में बरसाए जा रहे बमों से 21 गुना ज्यादा वजनी है।
 
- दुनिया में ऐसे सिर्फ 15 बम हैं। इस बम की कीमत 2000 करोड़ रुपए है।
 
- इस बम की विशेषता यह है कि यह हवा में ही फट जाता है। 
 
- यह बम इतना खतरनाक है कि ये जहां भी गिरेगा, उसके सवा तीन किलोमीटर की दूरी तक सब कुछ पूरी तरह से तबाह हो जाएगा।

-  इस बम को जीपीएस द्वारा निर्देशित किया जाता है।
 
- विशालकाय होने के कारण इसे 'सभी बमों की मां' कहा गया है।
 
- इस बम का परीक्षण इराक युद्ध शुरू होने से पहले मार्च 2003 में किया गया था। 
 
- अगर परमाणु बमों को छोड़ दें तो ये दुनिया में मौजूद सबसे पावरफुल बम है।

वेबदुनिया पर पढ़ें